नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया पूठ गांव का निरीक्षण,गंगा तट कटान को लेकर जताई चिंता
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को नीति आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने जनपद के बहादुरगढ़ के पूठ गांव पहुंच वृक्षों का निरीक्षण किया और क्षेत्र के गंगा तट कटान को लेकर चिंता जताई।
जानकारी के अनुसार रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार बहादुरगढ़ क्षेत्र पहुंचे ,जहां उन्होंने वन महोत्सव के समय लगाए गए वृक्ष हरिशंकरी, नीम,खस घास,बॉस आदि का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने तट कटान को लेकर अपनी चिंता प्रकट करते हुए जिला गंगा समिति के सदस्य भारत भूषण गर्ग से आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।
इसके पश्चात निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण करते हुए कहा कि कार्य करते समय गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव का पानी किसी भी स्थिति में गंगा में न जाये। पानी की व्यवस्था तालाब में जाने की की जाए।
इस अवसर पर महेश केवट, गोपाल दत्त,अशोक कुमार आदि रहे।
10 Comments