News
नीट में जनपद टॉप करनें वाली मेधावी बिटिया को सांसद,विधायक ने घर जाकर दी बंधाईयां,उज्जवल भविष्य की कामना
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में नीट की परीक्षा टॉप करनें वाली व्यापारी की बिटिया को शनिवार को सांसद,विधायक ने घर पहुंचकर बंधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांधीगंज निवासी व बारदाना व्यापारी महेश सिंहल की बिटिया व रवि अग्रवाल की भतीजी रिदम सिंहल ने नीट की परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 411 वी रेंक प्राप्त कर जनपद टॉप कर हापुड़ का नाम रोशन किया।
शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं विधायक विजय पाल ने उनके घर पहुंच बिटिया को बंधाई दी।इस मौकें पर राजीव अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल,राकेश अग्रवाल वारदानें वालें,डा.शिवकुमार, रवि प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
8 Comments