हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा सोमवार को से निशुल्क रक्त जाँच शिविर का आयोजन डा. लाल पैथलेबस् के माध्यम किया गया।
जिसमें शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम की निःशुल्क जाँच की गयी।
शिविर में लगभग 250 लोगों ने अपनी जाँच करवाई।
इस मौकें पर प्रधान लायन दीपक मित्तल, सचिव लायन नितिन गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल,ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन मनीष गोयल, लायन राजीव गर्ग, लायन सुमित अग्रवाल, लायन अनुराग गर्ग, लायन मोहित शर्मा, लायन शुभम् गोयल, लायन अंकित शर्मा, लायन पवन सिंघल आदि उपस्थित रहे।
3 Comments