हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चोरों ने निर्माणधीन मकान में गई एक महिला के बंद मकान में लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
हापुड़ के गांव धनौरा निवासी अंजना शर्मा ने बताया कि वह गांव स्थित अपने भाई के घर में एक कमरे में रह रही है। उसका गांव में ही एक मकान बन रहा है। मंगलवार की दोपहर वह अपने निर्माणाधीन मकान पर गई थी और उसके भाई का परिवार भी बाहर गया हुआ था। जैसे ही वह घर पहुंची तो उसके कमरे का ताला टूटा पड़ा था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो संदूक का सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से 50 हजार रुपये की नकदी व गहने चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।