निर्ममता : बच्चों को स्कूल भेज विवाद होने पर पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या,हुआ फरार

निर्ममता : बच्चों को स्कूल भेज विवाद होने पर पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या,हुआ फरार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बेहरम पति ने पत्नी से सुबह सुबह विवाद होने पर दो बच्चों को स्कूल भेजकर पत्नी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव भेजकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम मुक्तेश्वर निवासी रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से क्षुब्ध रमेश ने अपने दो बच्चों को स्कूल भेजकर पत्नी संगीता की धारदार हथियार से गर्दन काटकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि संगीता के चार बच्चे लवी (16) , छवि (11) , वंश (8) और पुत्र हर्ष (2) है। दोनों पुत्रियां स्कूल गई थी। घटना के समय रमेश के पिता खेत पर गन्ने छिलने गए थे जबकि उसकी मां विमला घर पर थी जो सही से देख नहीं पाती है और सुन भी नहीं पाती है।