निकाह करने के नाम पर युवती से रेप कर किया गर्भवती,विरोध करने पर जमकर की मारपीट
निकाह करने के नाम पर युवती से रेप कर किया गर्भवती,विरोध करने पर जमकर की मारपीट
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही एक युवक पर निकाह करने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। सात माह की गर्भवती होने पर युवती निकाह करने की जिद पर अड़ गई। इस पर युवक व उसके परिजनों ने युवती की जमकर पिटाई की। पीड़ित युवती ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
गांव निवासी युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने निकाह का झांसा देकर उन्हें प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक उनके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा, जिससे वह सात माह की गर्भवती हो गईं। अब युवक व उसके परिजनों ने निकाह करने से मना कर रहे हैं।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।