नाराजगी को लेकर स्वयं को आग लगानें वालें कॉस्मेटिक दुकानदार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र के गोलमार्केट स्थित एक कॉस्मेटिक दुकानदार ने मामूली सी नाराजगी को लेकर स्वयं को आग लगा ली। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।, जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट में साधना मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान करनें वालें दुकानदार राजू वर्मा पुत्र अशोक वर्मा ने आज शाम मामूली बात पर नाराज़ होकर छत पर जाकर स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन और दुकानदारों ने पहुंचकर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान व्यापारी राजू वर्मा की मौत हो गई।