नाबालिग से रेप कर व धर्मपरिवर्तन ना करनें पर श्रद्धा की तरह 56 टुकड़ें करनें की धमकी देनें वाला बलात्कारीअलीखान गिरफ्तार
हापुड़़।
गढ़ के गाँव की एक छात्रा ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक युवक ने फोन पर बात कर अपने जाल में फंसा लिया और छात्रा को अपने साथ ले ले जाकर दुष्कर्म किया और धर्मपरिवर्तन करने की धमकी देते हुए जाती सूचक शब्द कहे गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोप हैं कि धर्मपरिवर्तन ना करनें पर श्रद्धा की तरह 56 टुकड़ें करनें की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी अलीखान को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी पीड़ित महिला ने बताया उसकी नाबालिग बेटी कक्षा 11 की छात्रा है, 6 महीने पहले छात्रा के मोबाइल पर एक लड़के का फोन आया। जिसने अपना नाम अमन बताया और फोन पर बात करने लगा। छात्रा ने जब फोन करने का विरोध किया। छात्रा से किया रेप तब छात्रा के स्कूल आते-जाते समय रास्ते में स्याना चौराहा गढ़ पर मिलने का दवाब बनाने लगा। पीछा करने लगा छात्रा को बहला-फुसलाकर नोएडा में अपने कमरे पर गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा के साथ रेप किया।
आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के नगन अवस्था में फोटो खीचे और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां देकर अनेक बार रेप किया। पीड़िता को धर्म परिर्वतन कर निकाह करने की धमकी दी। पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से मना किया तो आरोपी अलीखान ने धमकी दी कि तेरे श्रद्धा की तरह 56 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी अलीखान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
6 Comments