नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को तहसील चौपला से गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को थाना देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर रोड स्थित नई बस्ती चौराहा वाली गली निवासी अभिषेक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था।
20 दिसम्बर 2022 को आरोपी नाबालिग का अपहरण कर ले गया था। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के बाद अभिषेक के परिजनों ने उसकी पुत्री को उन्हें सौंप दिया था और भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 31 दिसम्बर 2022 को आरोपी दुबारा नाबालिग का अपहरण कर ले गया था। मामले में पुलिस ने अभिषेक और उसके पक्ष रवि, सुनिता और राजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
4 Comments