नाबालिग बहनों के साथ रेप व हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञॉपन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लखीमपुर में दो नाबालिग सभी बहिनों के साथ रेप के बाद फांसी लगाकर हत्या के आरोपियों के विरुद्ध त्वरित दण्डात्मक कार्रवाई व फांसी कि मांग करते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञॉपन एसडीएम को सौंपा।
एसडीएम को सौंपें ज्ञॉपन में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान तथा सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के भयमुक्त समाज की नीति के पश्चात भी लखीमपुर जिले में दलित परिवार की दो सगी बहिनों को उनके घर से जबरन उठाकर उनके साथ बलात्कार करने और फांसी लगाकर उनकी हत्या करने वाले 6 आरोपियों की घटना प्रदेश सरकार की भयमुक्त समाज की नीति को खुली चुनौती है, इस आपराधिक घटना से समाज में लोग आतंकित, आशक्ति और भयभीत है जिसके निवारण हेतु सभी आरोपियों पर त्वरित दण्डात्मक कारवाई की जानी आवशयक है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उक्त आपराधिक घटना के सभी आरोपियों और उनके सहयोगियों पर त्वरित कारवाई कर फांसी की सजा दी जाये ,जिससे भविष्य में किसी अपराध की पुनरावृति न हो।
इस मौकैं पर जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ,सुन्दर कुमार आर्य, शशि गोयल, इशवरी कुमारी सिसोदिया, ज्योति सक्सेना अनिल गुप्ता, चन्द्र प्रकाश ठठेरा, राजबीर भाटी, हेम सिंह प्रधान सहित अन्य मौजूद थे।
8 Comments