नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक विवाह समारोह में आई एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिंभावली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को पड़ोसी गांव में शादी समारोह से अपहरण कर दो युवक अपने घर ले गए थे। जहां आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई कर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने घटना में शामिल एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा आरोपी वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।