नाबालिग छात्रा का बाईक सवार तीन युवकों पर अपहरण का आरोप , पुलिस जांच में जुटी
नाबालिग छात्रा का बाईक सवार तीन युवकों पर अपहरण का आरोप , पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बाईक सवार तीन युवकों पर उनकी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। सात दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अपने स्कूल गई थी। लेकिन विद्यालय की प्रबंधक ने पुत्री के स्कूल न आने की सूचना उन्हें भेजी। इसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिचितों ने बताया कि एक युवक अपने दो साथियों के साथ उनकी पुत्री को बाइक से बुलंदशहर की तरफ ले गया है। युवक के परिजनों से जानकारी की गई तो उन्होंने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।