हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर में गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 18 अप्रैल की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक सक्षम उर्फ गौरे घर में घुस आया और उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। सुबह के समय इस घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने पड़ोसी युवक के घर पर जानकारी की, जहां पर उनके साथ अभद्रता की गई। अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।