हापुड़।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने ही मोहल्ले के दो युवकों पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी महिला ने अपने ही मौहल्ले के रहने वाले जाकिर एवं सोहेल पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी अभी नाबालिंग है उसकी उम्र अभी केवल 17 वर्ष है। उसने कहा जाकिर व सोहेल उसकी बेटी को बहला फुसलाकर धोखे से 1 मई को सुबह कही ले गये है। पीड़िता ने बताया की जब वह अपनी पुत्री का पता करने के लिये युवकों के परिवार से पूछा तो उन दोनों के परिवार वाले उसको तभी से धमकी दे रहे है। पीड़िता ने जाकिर व साहिल तथा उन दोनों के परिवार वालो के खिलाफ हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया की पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं उन्होने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिये हैं।