नाबालिग किशोरी से किया दुष्कर्म, हत्या की दी धमकी
हापुड़। मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रही बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव की 12 साल की किशोरी को गांव के ही नाबालिग ने अपने घेर में खींच लिया। नाबालिग ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी देकर उसे घर भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Check your Typing Speed
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया और बाल सुधार गृह भेज दिया। बाबूगढ़ के गांव के व्यक्ति ने बताया कि 21 मई की शाम उसकी 12 वर्षीय पुत्री गांव में ही एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए गई थी। जब वह लौट रही थी तो गांव के ही एक नाबालिग ने उसे अपने घेर में खींच लिया। उसके बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें: Jobs: UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी
इसके बाद उसकी पुत्री घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह अपनी पुत्री को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: Jobs: India Post GDS भर्ती 2023, 12828 पदों पर करें आवेदन
5 Comments