नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पड़ोसी महिला ने कराया अपहरण
पड़ोस में रहने वाली महिला पर आरोपियों का साथ देने का आरोप
सिंभावली। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कार में दो लोगों द्वारा अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पड़ोस की एक महिला पर आरोपियों का साथ देने का आरोप है। पीडि़त ने देर शाम थाने पहुंचकर तहरीर दी।
शिकायत में पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे उसकी पुत्री पड़ोस की एक महिला के साथ सिंभावली में मंगलवार की पैंठ में खरीददारी के लिए गई थी। करीब दो बजे महिला अकेली घर पहुंची तो उसने अपनी बेटी के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि उसकी पुत्री बाजार में कहीं गुम हो गई, जिसके बाद वह अकेली गांव लौट आई।
जब उसने पुत्री की तलाश की तो पता चला कि हरोड़ा रोड पेट्रोल पंप के सामने हरियाणा नंबर की कार सवार उसकी पुत्री को बेहोशी की हालत में छोड़ कर गए हैं। पुत्री ने होश में आने पर बताया कि उसे पड़ोसी महिला ही कार के पास ले गई थी, जहां पहुंचते ही उसे कार में जबरन खींच लिया गया। कार में सवार दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
10 Comments