हापुड़। तीर्थ नगरी बृजघाट पर स्थित रावत राजपूत समाज की धर्मशाला में समाज को नशा मुक्त करने के लिए 24 घण्टे का दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ कराया गया, बता दे कि रावत राजपूत समाज सुधार समिति के पदाधिकारियों द्वारा तीर्थ नगरी ब्रजघाट पर स्थित रावत राजपूत समाज की धर्मशाला पर समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जैसे नशाखोरी, मांस व हर प्रकार का नशे जिससे परिवार बर्बाद होता है घर उजड़ जाते हैं
नौजवान नशा की तरफ बढ़ जाते हैं जिससे उनके सोचने समझने की शक्ति भी नष्ट हो जाती है और परिवार बसने से पहले ही उजड़ जाता है,ऐसी ही बुरी आदतों को जड़ से खत्म करने के लिए नशा मुक्ति का 24 घण्टे का दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ का निर्णय लिया गया,इस 24 घंटे के दुर्गा चालीसा के पाठ का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रवि वाला चौहान ने फीता काटकर व अखंड ज्योत को प्रज्वलित करके किया गया
जो 16 जुलाई दिन शनिवार को दोपहर 2:27 से शुरू होकर 17 जुलाई दिन रविवार की दोपहर 2:27 पर जिस का समापन किया गया, 24 घंटे के दुर्गा चालीसा के पाठ में शामिल हुए लोगों को समय-समय पर प्रसाद वितरण किया गया,समिति के संरक्षक मास्टर प्यारे लाल ने कहा कि हमारी समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर समाज को नशा मुक्त करने के लिए हमने अखंड पाठ कराया है जिससे हमारा समाज नशा मुक्त हो और समाज को एक नई रोशनी देने का काम करें,
उन्होंने आगे कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति जिसने इस अखंड पाठ में भाग लिया है वह यह प्रण करके जाए कि आज के बाद वह किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे, इस कार्यक्रम में ओंकार सिंह रावत ,मुखराम सिंह रावत, कृष्णवीर रावत, सुनील रावत, बबलू रावत, रमेश कुमार रावत, शिव कुमार रावत, मुकेश रावत, लाखन सिंह रावत, राजू रावत, जयपाल रावत, सुशील रावत, प्रदीप रावत, कुलदीप रावत,सोनू रावत,गोपाल रावत,गुंजन रावत दीपक रावत, संदीप रावत, देवेंद्र रावत, समर पाल रावत,आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
10 Comments