fbpx
ATMS College of Education
News

नवोदय युवा समिति ने आयोजित किया जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन


हापुड़ /पिलखुवा (अमित मुन्ना/राजेन्द्र राठी)।
सामाजिक संस्था नवोदय युवा समिति द्वारा जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के एकल ग्रुप में अंशु चौधरी.ने बाजी मारी संयुक्त डबल ग्रुप में राघव शर्मा मोहम्मद मांज. की जोड़ी ने जीत हासिल की सिखेड़ा रोड स्थित राइजिंग स्टार बैडमिंटन अकैडमी में रविवार को नवोदय युवा समिति द्वारा जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम के संयोजक गगन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया के प्रतियोगिता में हापुड़ पिलखुआ एनटीपीसी धौलाना सहित अनेक शहरों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित कराई गई जिसमें एकल ग्रुप में देव मित्तल पार्थ कुमार प्रणव शर्मा प्रणव शर्मा अरनव शर्मा पुष्कर सिंह जतिन सिंह उत्कर्ष सिंह मनन मित्तल वंश सैनी अंशुल चौधरी खाना अर्णव अग्रवाल आयरन पुनिया आदित्य चौधरी बल्लभ अग्रवाल आशीष गोयलने भाग लिया डबल संयुक्त ग्रुप में राघव सिंह अंशुल चौधरी अनंत अग्रवाल दीपांशु प्रजापति राघव शर्मा मोहम्मद माज आयुष ने भाग लिया इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा पूर्व सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन ने समिति द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा खिलाड़ियों के खेलने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय कदम है तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है इस मौके पर पधारे मुख्य अतिथि प्रवीण प्रताप गुप्ता ने कहा कि हमारे यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को सही समय पर साधन उपलब्ध कराते हुए सही मार्गदर्शन किया जाए इस अवसर पर बतौर अतिथि पधारे चेतन राणा सभासद ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी खेल भी जरूरी है आज खेल में अपार संभावनाएं हैं सरकार भी इस ओर विशेष ध्यान दे रही है प्रतिभागीयो को तरह के मंचों के द्वारा उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में पिलखुआ हापुर सहित अनेक शहरों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का हुनर दिखाया है वह प्रशंसनीय है इस अवसर पर सभासद प्रदीप कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कराए गए बैडमिंटन टूर्नामेंट एक अच्छी पहल है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि समिति पिछले 30 वर्षों से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बैडमिंटन प्रशिक्षक पुनीत राणा, तथा यशपाल सैनी ,पुनीत शर्मा, कर्नल हर्षवर्धन ने विनोद कुमार ,चेतन राणा, महेश चंद शर्मा ,प्रदीप कुमार, प्रवीण प्रताप गुप्ता. निर्मल शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया इस अवसर पर महेंद्र सिंह सैनी, सौरव बंसल, विशाल कौशिक ,संजय अग्रवाल ,तरुण बंसल ,आलोक गर्ग, निर्मल शर्मा विनय शर्मा ,मनोज शर्मा, सुशील कुमार ,नरेंद्र टॉक ,शिवानी तोमर ऋतु सिंह ,निकिता सिंह, जतिन सिंह सत्यम तोमर आदि उपस्थित रहे

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page