News
नवसंवत्सर हिन्दू नव सम्वत वर्ष पर वैदिक मंत्रों का उच्चारण से किया हवन व पूजन

हापुड़। भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के सदस्यों ने नवसंवत्सर हिन्दू नव सम्वत वर्ष 2081 का स्वागत तथा नवीन कार्यकारणी के कार्यकाल का प्रारंभ वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके हवन करके किया।
परिषद के वरिष्ठ सदस्य हेमन्त मित्तल(पूर्व अध्यक्ष) के प्रतिष्ठान मानक,मेरठ रोड,हापुड़ पर एकत्रित होकर मंत्रोच्चार के साथ हवन किया तथा सभी को प्रसाद खिलाया गया।
हवन में आहुति देने वालो में निधि मित्तल,संध्या अग्रवाल,अंशिका कंसल,हेमन्त मित्तल(कार्यक्रम सयोंजक),मोहित अग्रवाल(प्रांतीय चेयरमैन),सचिन कुमार अग्रवाल(शाखा सचिव),पंकज कंसल(शाखा कोषाध्यक्ष),अवनीश गोयल,कपिल बंसल,भुवन जैन आदि सदस्यों का योगदान रहा।

