नवरात्रि में मां चंडी धाम में महिला श्रद्धालुओं ने श्रंगार कर गरबा खेल मां चंडी को रिझाया, मंदिरों में लग रही हैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नवरात्रि में मां चंडी धाम में महिला श्रद्धालुओं ने श्रंगार कर गरबा खेल मां चंडी को रिझाया, मंदिरों में लग रही हैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर में स्थित मां चंडी मंदिर में नवरात्रि में भक्तों की जमकर भीड़ लग रही हैं। महिला श्रद्धालुओं ने मां चंडी धाम परिसर में देर रात डांडिया पर जमकर गरबा कर मां को रिझाया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल कली वालें, कार्यवाहक मंत्री मोहित जैन ,विशाल मित्तल आदि ने बताया कि नवरात्रि में मंदिर को रोज फूलबंगला से रंगोली बनाकर संजाया जा रहा है। भक्तों द्वारा छप्पन भोग लगाया जाता है। नगर के चंडी मंदिर को तो पक्का बाग से लेकर मंदिर तक रंग-बिरंगी लाइटों से बहुत सुंदर सजाया गया है।

देर रात चंडी मंदिर में हुए डांडिया कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं ने जमकर गरबा खेलकर मां चंडी को रिझाया।

उधर नगर के प्राचीन मां चंडी मंदिर, मां मंशा देवी मंदिर, चितौली माता के मंदिर, नौ देवी मंदिर आदि में साफ-सफाई कर माता का विशेष श्रृंगार किया गया। चितौली और दौयमी स्थित देवी मंदिर में ग्रामीण और शहरी भक्तों का तांता लगना शुरू हो
गया। मंदिर समितियों की ओर से भक्तों के लिए विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। मां मंशा देवी मंदिर में श्रद्धालु महेश तोमर ने चलो बुलावा आया है, मेरी मां का दरबार सजा है सुंदर आदि भजन गाए।

Exit mobile version