News
नवनिर्वाचित श्री चंड़ी मंदिर प्रबंध समिति को जगदीश प्रसाद वाली कमेटी ने सौंपा चार्ज ,1,66,91,860 की एफडी भी सौंपी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री चन्डी मंदिर के पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद आलू वाली समिति द्वारा नवनिर्वाचित समिति को अपना चार्ज चन्डी मंदिर परिसर में सौप दिया।
चन्डी मंदिर के पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को नयी प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल व मंत्री सत्य नारायण अग्रवाल को निर्वतमान मंत्री भगीरथ मल चौधरी से चार्ज दिलवा दिया। अपने कार्यकाल में समिति द्वारा मंदिर के धन को सुरक्षित रख करीब 1,66,91,860/- रू० एफ०डी०आर० और बैंक बैलैन्स के रूप में दिये है। आगें भी वे मंदिर हित कमेटी को हर सम्भव साथ देनें को तैयार हैं।
इस मौकें पर मन्नी सर्राफ, संजीव विजयंत, अंकुर कंसल ,गौतम आदि मौजूद थे।
7 Comments