नवनियुक्त भाजपा नगराध्यक्ष पवन गर्ग को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रोटरी क्लब सेन्ट्रल के पदाधिकारियों ने रोटेरियन पवन गर्ग को भाजपा नगराध्यक्ष बननें पर बंधाईया देते हुए सम्मानित किया।
हापुड़ निवासी रोटिरियन पवन गर्ग को भाजपा हाईकमान ने हापुड़ भाजपा का नगराध्यक्ष मनोनीत करने पर आज रोटरी क्लब सेन्ट्रल पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
इस मौकें पर रो.विनीत अग्रवाल, राजीव जिंदल, हरीश छाबड़ा, विपिन सचदेवा, कपिल अरोड़ा ,नीरज गुप्ता, नवीन जिंदल आदि मौजूद थे।