नलकूपों से सामान चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंभावली। पुलिस ने सूचना के आधार पर नलकूपों में चोरी करने समेत चोरी का माल खरीदने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नलकूपों में चोरी करने वाले दो बदमाश चोरी का सामान लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम हरोड़ा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
बड्ढा नहर पुल पर सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोका गया, तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद बोरी में कॉपर का तार भरा हुआ मिला। आरोपियों ने अपने नाम नसीम, साहिल निवासी गांव अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया। बदमाशों ने बताया िक वह दोनों काफी समय से पिलखुवा में रह रहे हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपने नाम इसराइल निवासी गांव सरूरपुर, नदीम और फईमुद्दीन निवासी पिलखुवा बताया।
15 Comments