fbpx
News

जनपद में पहली कैन्सर ओपीडी का देवनंदनी अस्पताल में हुआ शुभारंभ,दिल्ली, एनसीआर से सस्ता इलाज होगा यहां-डॉ.श्यामकुमार,डॉ.सदीप अग्रवाल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

दुनिया की सबसे जानलेवा बीमारियों में से एक कैंसर के आंकड़े पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं। यह खतरनाक बीमारी भारत में भी लगातार अपना पैर पसार रही है। चिकित्सा विज्ञान ने आज के दौर में बहुत तरक्की कर ली है और लगातार समुन्नति की ओर अग्रसर है। कैंसर जैसी बीमारी के क्षेत्र में सर्वाधिक शोध की जाती है जिसका परिणाम यह है की वक़्त रहते किसी भी तरह के कैंसर का पता चलने पर इलाज मुमकिन हो गया है।

क्षेत्रीय स्तर पर आधुनिक चिकित्सा प्रदान करने के उदेश्य से हापुड़ शहर के प्रमुख एवं विख्यात देव नन्दिनी अस्पताल द्वारा अपनी मल्टी-स्पेशियलिटी सेवाओं में विस्तार करते हुए परिसर में “कैन्सर विभाग” की स्थापना की गई जिसमे जाने-माने कैसर विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जांच और चिकित्सा प्रदान की जायेगी|

अस्पताल में कैन्सर विभाग का उदघाटन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी के कर-कमलो द्वारा किया गया |

उद्घाटन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि पहले के मुकाबले अब हम ज्यादा कैन्सर मरीजो के आंकड़े देख पा रहे है | इसका मुख्य कारण है कि अब लगभग हर छोटे-बड़े शहरो में कैन्सर की स्क्रीनिंग / या छोटे स्तर पर ही सही जांच मुमकिन है | यही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कैन्सर का समय रहते पता लगाने में और फिर समय से इलाज हो जाने में | यदि समय से इस बीमारी का पता चल जाता है तो इसका इलाज मुमकिन है जिससे मरीजो के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है|

अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डा० विमलेश शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए डा० विमलेश शर्मा ने कहा कि छोटी आयु वर्ग में भी आजकल कैन्सर के मामले सामने आए हैं | 24 से 30 वर्ष की आयु की महिलाओं में ब्रेस्ट कैन्सर के मामले देखे जा रहे है जो कि चिंता का विषय है | देव नन्दिनी अस्पताल में आरंभिक स्तर पर कैन्सर निदान हेतु पैप-स्मीयर टेस्ट, मैमोग्राफी एवं महिलाओं में सर्वाइकल कैन्सर की रोकथाम हेतु एचपीवी वैक्सीन की पहले से व्यवस्था है | अब देव नन्दिनी अस्पताल में कैन्सर विशेषज्ञों की सेवायें उपलब्ध होने से क्षेत्रीय जनता को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवायें प्राप्त होंगी |

अस्पताल के चेयरमैन डा० श्याम कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कैन्सर के कई कारण होते है, जैसे कि पश्चिम जीवन-शैली को अपनाना, खान-पान का अनियमित सेवन, डेयरी उत्पादों का गलत तरीको से सेवन, प्रोसेस्ड फ़ूड का चलन, रासायनिक प्रदूषण, कब्ज व पुरानी गैस्ट्रिक समस्या, दैनिक जीवन में नियमित व्यायाम का अभाव आदि |

विषय पर डा० शिव कुमार, डा० संजय राय, डा० गोविन्द सिंह तथा कैन्सर विशेषज्ञ डा० सन्दीप अग्रवाल एवं डा० सारिका बन्सल द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये गए ।

उन्होंने बताया कि खराब जीवनशैली, तनावपूर्ण जीवन, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन कैन्सर के प्रमुख कारक हैं |

व्यवस्था स्थापना एवं प्रोग्राम का सफल संचालन डा० संजय राय के निर्देशन में भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ |

इस अवसर पर डा० जीवोत्तम नारंग, डा० हरिओम सिंह, डा० प्रवीन कुमार, डा० आर०डी० शर्मा, रेजिडेंट डॉक्टर्स, ए०एफ० नय्यर, एस०जी० शर्मा, दीपक चौधरी, मुकेश शर्मा, दुष्यंत त्यागी, तेजवीर, श्रीमती संतोष कुमार, दीप्ति मलिक आदि उपस्थित रहे |

Show More

2 Comments

  1. Pingback: hair queen wigs

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page