नगर पालिका के 70 पार्कों की देखरेख के लिए बोर्ड बैठक में रखा जायेगा 25 मालियों की तैनाती का प्रस्ताव

हापुड़। नगर पालिका क्षेत्र में देखरेख के अभाव में पार्क बदहाल हो रहे हैं। बदहाल पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा संविदा मालियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही गढ़ रोड स्थित अटल पार्क में दुकानों का निर्माण कराकर पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

नगर पालिका क्षेत्र के 42 वार्डों में करीब 70 छोटे बड़े पार्क हैं। मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में पार्को की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन किसी भी में देखरेख और साफ सफाई के लिए माली की तैनाती नही है।

नगर पालिका की पूर्व बैठकों में मालियों की तैनाती को लेकर मुद्दा उठता रहा है, लेकिन कोई समाधान नही हो सका।

दूसरे सप्ताह में नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने की तैयारी चल रही है। पार्कों की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए 25 मालियों की तैनाती का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Exit mobile version