नगर निकाय चुनाव के लिए बाहरी दावेदारों ने बदले जातीय आँकड़े
हापुड़। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन इससे पहले ही सत्ताधारी भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए बाहरी दावेदारों ने सेंध लगानी शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने के लिए भाजपा पार्टी से बाहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने जातीय आंकड़ों का हवाला देते हुए अपने-अपने आवदेन किए हैं।
इस स्थिति से लंबे समय से चुनाव की तैयारियां कर रहे पुराने दावेदारों के पसीने छूट रहे हैं। जिले में तीन नगर निकाय सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। जिससे इन सीटों पर चुनावी समीकरण बदल गए हैं और इन्हीं सीटों पर पार्टी के बाहर लोगों ने जातीय समीकरण दिखाते हुए सिफारिशें शुरू कर दी हैं।
नए दावेदारों में प्रतिष्ठित चिकित्सकों की पत्नी या कुछ उद्योगपति भी शामिल हैं। भाजपा की बात करें तो अभी तक करीब 40 आवेदन आ चुके हैं। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि आचार संहिता जारी होते ही आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। टिकट पर संगठन विचार करेगा।
8 Comments