fbpx
News

एचपीडीए चौराहा पर 23 लाख की लागत से बनेगा गोल चक्कर:वीसी

हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड स्थित एचपीडीए चौराहा पर 23
लाख 27 हजार की लागत से गोल चक्कर का निर्माण कराने जा रहा है। गोल चक्कर
का निर्माण होने से सडक़ हादसों पर अंकुश लगेगा। कमिश्नर के समक्ष भाकियू
भानू ने गोल चक्कर निर्माण की मांग उठाई थी।
       हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण चौराहा पर प्रतिदिन होने वाले सडक़
हादसों पर अंकुश कैसे लगे,इसे ध्यानार्थ रखते हुए भारतीय किसान यूनियन
भानू के पदाधिकारियों ने एचपीडीए चौराहा पर गोल चक्कर का निर्माण कराने
की मांग को लेकर एचपीडीए की बोर्ड बैठक में कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह से
मिले थे। भाकियू भानू पदाधिकारियों ने कमिश्नर को पत्र सौंपकर गोल चक्कर
का निर्माण कराने की मांग की थी।
         कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने भाकियू भानू की मांग को गंभीरता से
लेकर स्वीकार करते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को
गोल चक्कर का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये थे।
      इस सम्बंध में एचपीडीए वीसी अर्चना वर्मा का कहना है,कि कमिश्नर के
आदेशों के अनुपालन में एचपीडीए चौराहा पर गोल चक्कर का निर्माण कराने के
लिए टेंडर छोड़ा जा रहा है। एचपीडीए चौराहा पर 23 लाख 27 हजार की लागत से
गोल चक्कर का निर्माण,सौन्दर्यकरण व ट्रैफिक लाइटें लगवायी जायेगी। जिससे
सडक़ हादसों पर अंकुश लग सकेगा।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: 코인커뮤니티
  2. Pingback: try here
  3. Pingback: Study in Africa

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page