नगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चें की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक अस्पताल में गुलावठी से इलाज करवानें आए एक बच्चें की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बाद में समझौता होनें पर वापस लौट गए।
गुलावठी क्षेत्र के गांव बीघेपुर निवासी नरेश ने बताया कि उसके पुत्र सुमित को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर उन्होंने पुत्र को गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया। शाम को चिकित्सकों ने बताया कि सुमित की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है, इसलिए उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर रहे हैं।जिसके बाद वे आईसीयू में पहुंचे तो सुमित मृत अवस्था में मिला। इसके बाद परिजनों उपचार में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि चिकित्सकों के समझाने के बाद परिजन शव लेकर लौट गए।