नगरपालिका चेयरमैन ने किया आनंदा कैटल फीड प्लांट एवं गौशाला का निरीक्षण
सियाना नगरपालिका चेयरमेन ऋषिपाल सिंह ने किया आनंदा कैटल फीड प्लांट एवं गौशाला का निरीक्षण
सियाना, बुलंदशहर | सियाना नगरपालिका चेयरमेन ऋषिपाल सिंह चौधरी ने आज आनंदा कैटल फीड प्लांट एवं आनंदा गौशाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय नस्ल की गायों के संरक्षण, उनके रखरखाव तथा दुग्ध उत्पादन की आधुनिक विधियों का अवलोकन किया।
आनंदा के चेयरमेन राधेश्याम दीक्षित ने उन्हें साहीवाल, थारपारकर, गिर, नागौरी जैसी भारतीय नस्लों की गायों के पालन एवं देखभाल की विस्तृत जानकारी दी। चेयरमेन ऋषिपाल सिंह ने निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं को सराहा और वहां मौजूद गायों को गुड़ व चना खिलाया तथा बछियों को स्नेहपूर्वक दुलार किया।
इस अवसर पर राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि आनंदा गौशाला में भारतीय नस्ल की गायों का पालन कर उत्तम नस्ल के गोवंश का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही, किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की आधुनिक एवं पारंपरिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान भरत चौधरी, विपिन चौधरी, जितेंद्र ठाकुर, रवि, राजेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।