fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNewsUttar Pradesh

नकली शराब को तैयार कर तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण बरामद

हापुड़ (अमित मुन्ना/सौरभ शर्मा)।
थाना हापुड देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकली/अपमिश्रित शराब को तैयार कर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।

जिनके कब्जे से भारी मात्रा मे नकली/अवैध/अपमिश्रित शराब, खाली पव्वे, रैपर बार कोड, स्टीकर रैपर, कैन तरल द्रव्य (ENA) व यूरिया आदि तथा घटना में प्रयुक्त टाटा पिकअप बरामद की।थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध/नकली / अपमिश्रित शराब को तैयार कर उसकी तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 02 सदस्यों संजय व कैलाशचन्द्र निवासी बुलन्दशहरको धनौरा कट हापुड मेरठ बाईपास के पास गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा मे नकली ,अपमिश्रित शराब, खाली पव्वे, स्टीकर रैपर, कैन तरल द्रव्य व यूरिया, टाटा पिकअप बरामद हुआ है।

एएसपी सर्वेश मिश्रा व सीओ अशोक सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कैन तरल द्रव्य व यूरिया आदि से अवैध, अपमिश्रित शराब को तैयार कर उसकी तस्करी करने के लिए दुग्ध वाहन का प्रयोग करते थे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: 늑대닷컴
  2. Pingback: PG
  3. Pingback: 25 hp mercury,
  4. Pingback: penis fillers

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page