News
नकली जेवरों बेचने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार,लाखों के जेवर बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बाजारों, मेले आदि में लोगों को नकली जेवर बेचकर ठगी करने वाली 4 महिला ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 किलो के करीब जेवर बरामद हुए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार महिलाओं हापुड़ निवासी लीलावती, मीनाक्षी, माया तथा सुनीता को गिरफ्तार किया है।इनके पास से तीन किलों नकली जेवर बरामद किए।
थाना प्रभारी मिथलेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं भीड़ वाले बाजारों, मेले आदि में जाकर नकली जेवरों को असली जेवर बताकर बेचकर ठगती है। इनके पास से सफेद धातु की तगड़ी, छल्ले, पाजेब आदि बरामद हुए है।
11 Comments