नए ठेके खोलने के विरोध में महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ किया जमकर प्रदर्शन,बैठी धरनें पर

नए ठेके खोलने के विरोध में महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ किया जमकर प्रदर्शन,बैठी धरनें पर
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में नया शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने रविवार सुबह जमकर हंगामा व नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरनें पर बैठा ठेका ना खोले जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार
हापुड़ की कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में खुल रहे शराब के नए ठेके का रविवार सुबह नवरात्र के पहले दिन महिलाएं एकत्र होकर मोहल्ले में खुल रहे नए ठेके के बाहर हाथों में डंडे लेकर पहुंच गई और जोरदार विरोध किया। ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाएं धरने पर बैठ गई और जोरदार नारेबाजी की गई। उनका कहना है कि ठेका किसी भी हाल खुलने नहीं दिया जाएगा।
महिलाओं ने कहा कि ठेका खुलने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शराबियों और असमाजिक तत्वों का दिन भर यहां जमघट लगा रहेगा, इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने स्पष्ट कहा की किसी भी हाल में ठेके को खुलने नहीं दिया जाएगा।
महिलाओं द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। महिलाओं ने कहा कि कुछ भी हो जाए ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा।