धौलाना में 1.50 करोड़ से गांवों में बनेंगी सड़कें
हापुड़। धौलाना क्षेत्र के गावों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये सीसी रोड और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं दो गांवों में श्मशान घाटों की मरम्मत की जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नान, कमरुद्दीन नगर, बासतपुर, लाखन, समाना, नंगोला, चंदपुरा, ककराना, कपूरपुर, खेडा, आलमपुर में सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया था। जनप्रतिनिधि की मांग पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। शासन से डेढ़ करोड़ का बजट पास हुआ है। इन सभी गांवों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये से नाली, सीसी सड़क और खड़ंजे का निर्माण कराया जाएगा। वहीं गांव पारपा में 5.33 लाख रुपये की लागत से श्मशान का टीन शेड, गांव खेड़ा में 5.33 वाल्मीकि समाज के श्मशान शेड का निर्माण कार्य होगा।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में होने वाले विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले माह के पहले सप्ताह से निर्माण कार्यों की शुरुआत करा दी जाएगी।