धौलाना में दिनदहाड़े युवक की हत्या का आरोपी 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना धौलाना पुलिस ने 2 माह पूर्व कस्बा धौलाना में दिनदहाड़े हुई हत्या के आरोपी 25 हजार के रूपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर मुल्ला यामीन को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि
दो माह पूर्व धौलाना में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड में फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुल्ला यामीन द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया लेकिन पुलिस पार्टी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मुल्ला यामीन पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 29.06.2021 को आशीष उर्फ नीलू के कहने पर योजनबद्ध तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त कर षडयन्त्र रचकर मैंने 1-कमर अब्बास पुत्र स्व० अख्तर निवासी ग्राम अन्ती जनपद मुजफ्फरनगर 2 असलम पुत्र मंगलू निवासी निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को आशीष उर्फ नीलू व सन्दीप उर्फ गोलू पुत्र बृजपाल सिंह निवासीगण गांव विलायतनगर थाना गुलावठी जनपद बु०शहर के साथ भेजकर दिनदहाड़े शौलाना मोड़ कस्बा धौलाना में संजय की हत्या करा दी थी।
6 Comments