धौलाना के राहुल तोमर हिमाचल के देव टिब्बा पर्वत पर लहरायेगें तिरंगा
हापुड़।
कई उंची पहाड़ियों पर तिरंगा फैहराकर रिकॉर्ड कायम कर चुके पर्वतरोही व धौलाना निवासी राहुल तोमर इस बार हिमाचल के
देव टिब्बा पर्वत पर तिरंगा लहरायेगें। डीएम सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना के गांव गालंद निवासी राहुल तोमर देश की अनेक चोटियों व पर्वतों पर तिरंगा फहरा चुके है। इस बार वे हिमाचल के कुल्ले जिले के देव टिब्बा पर्वत पर तिरंगा फहराने जा रहे हैं।
राहुल ने बताया कि यह पर्वत हिमाचल राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है। जिसकी ऊंचाई 6001 मीटर है।
तिरंगा फहराने के लिए गुरुवार को राहुल दिल्ली से हिमाचल के लिए चल दिए हैं।
इस अभियान को सफल बनाने के लीना ऑर्गेनिक के मालिक आशु सिंघल , डीएम मेधा रुपम, धौलाना एसडीएम सुनीता सिंह और धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत शिशोदिया और कंदौला निवासी एडवोकेट विनोद राणा और गालंद निवासी नवीन तौमर आदि ने अपनी शुभकामनाएं. दी हैं।
7 Comments