धूमधाम से निकली हापुड़ के राजा की सवारी
हापुड़।
सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित गणेशोत्सव 2023 का आज बप्पा की विसर्जन यात्रा के साथ समापन हुआ।
सांयकालीन आरती के यजमान गौरव अग्रवाल ने परिवार सहित पूजन व आरती कर बप्पा का आशीर्वाद लिया।
विसर्जन यात्रा की शुरुवात हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ हुई, विदाई गीत गाए गए, रेलवे रोड पर तुला राम की धर्मशाला के बाहर पंजाबी सभा समिति के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया और अरोड़ा मोबाइल पर पंजाबी समाज गोल मार्केट के द्वारा शरबत का वितरण किया गया, पक्का बाग पर चंडी मंदिर सेवा समिति द्वारा बप्पा का स्वागत व आरती करके आशीर्वाद लिया, इसके अतिरिक्त भी भक्तों के द्वारा जगह जगह बप्पा के डोले का स्वागत करके बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
पिछले दस दिनों से चल रहे उत्सव में पूरे नगर के भक्त बप्पा से इस तरह से जुड़ गए थे के उनका विदा होना सबकी आंखों को नम कर गया।
विसर्जन यात्रा में हापुड़ के राजा की सवारी को मंदिर के सेवादारों के द्वारा रस्से की मदद से खींचा जाना आकर्षण का केंद्र बन गया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया और सभी के लिए मंगलकामनाएं की।