News
धीरे धीरे बढ़ रहे है कोरोना मरीज, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 33 पर,सीएमओ ने की सावधानी बरतनें की अपील
हापुड़। जनपद में कोरोना के मरीज धीरे धीरे बढ़ रहे है। गुरुवार को सात नए पॉजिटिव मरीज मिलनें के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर
33 पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार लोगों की लापरवाही के चलते गुरुवार शाम तक सात नए मरीज सोटावाली हापुड़, खेड़ा पिलखुवा, मोहननगर पिलखुवा, सौलाना, कोटला मेवातियान शामिल रहे। जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें सावधानी बरकरार रखनी हैं। मॉस्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है।
10 Comments