धीरखेडा इन्डस्ट्रीयल एरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मेरठ रोड़ स्थित धीरखेडा इन्डस्ट्रीयल एरिया में आईआईए हापुड चैप्टर के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मेरठ से सहायक श्रम आयुक्त धनश्याम सिंह, श्रम प्रर्वतन अधिकारी चन्द्रप्रकाश व सुभाष भारती उपस्थित रहे।
सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है।
आई . आई. एक चैप्टर चैयरमैन प्रमोद गोयल ने बताया कि वृक्षारोपण ही आक्सीजन की पूर्ति समाधान है। कोरोना काल में सभी लोग का आक्सीजन की कमी से परेशान रहे ।
सचिव शान्तनु सिहल ने बताया कि पूरे इन्डस्ट्रीयल एरिया में पौधारोपण कराकर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विजय शंकर शर्मा, प्रतीक जैन, गिरिश गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता, पवन शर्मा की सहभागिता रही।
10 Comments