दो युवकों ने की दलित युवती से अश्लील हरकतें,विरोध करनें पर युवती को पीटा,पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर
हापुड़ (अमित मुन्ना )।
जहां एक ओर योगी सरकार महिलाओं व युवतियों के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर उनकी सुरक्षा व सम्मान कर रही हैं,वहीं हापुड़ पुलिस एक शोरूम पर कार्य करनें वाली दलित सेल्सगर्ल के साथ वही पर काम करनें वाले दो युवकों ने अश्लील हरकतें की और युवती द्वारा विरोध करनें पर जमकर पिटाई कर घायल कर दिया । शोरूम मैनेजर ने चुप ना रहनें पर नौकरी से निकालनें की धमकी दी। पीड़ित युवती जब पुलिस के पास पहुंची ,तो पुलिस कार्यवाही के बजाएं मूकदर्शक बनी रही। पीड़िता ने मामलें की शिकायत एसपी से करते हुए न्याय की मांग की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तगासराए में रहनें वाली दलित युवती हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित एक बड़े शोरूम में सेल्सगर्ल का कार्य करती है।
पीड़़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शोरूम पर कार्य करनें वालें एक युवक काफी समय से उसे परेशान व अश्लील हरकतें कर रहा था। विरोध करनें व मैनेजर से शिकायत करनें पर उन्हें नौकरी से निकालनें की धमकी दी जाती , पिता ना होनें के कारण परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए वह चुप हो जाती थी।
शनिवार को जब वह शोरूम पर आई,तभी वहां काम करनें वालें दो युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी । मामलें का विरोध करनें पर आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की। मैनेजर से शिकायत करनें पर उसे चुप रहनें को कहा गया ।
घटना की शिकायत पुलिस से करनें पर पुलिस उन्हें थानें ले आई,परन्तु एफआईआर दर्ज नहीं की।पीडिता ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है।
उधर थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि मामला नौकरी से संबंधित है। जिसकी पूछताछ की जा रही है।
13 Comments