दो बाईकों की टक्कर में बाइकसवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,मचा कोहराम
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में देर रात एक बाईक सवार की दूसरी बाईक से टक्कर होंनें पर बाईक सवार की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव करणपुरा कला निवासी शैलेश (31) मेरठ में बिजली के पैनल बनाने वाली कंपनी में काम करता था। एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपनी बहन और जीजा से मिलने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकौली गई हुई थी।
शनिवार रात वह अपनी पत्नी से मिलनें मेरठ से बाबूगढ़ जा रहा था, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता मार्ग पर आटा मिल के पास तेज गति से आती हुई एक बाईक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।