दो पक्षों में हुई कहासुनी को लेकर हवा में लहराया तंमचा,मचा हड़कंप

गढ़मुक्तेश्वर। नगर के एक मोहल्ले में युवकों में हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष के युवक ने तमंचा लहरा दिया। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मचने के साथ दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित वहां से फरार हो गया।
बता दें कि शनिवार की देर शाम को मोहल्ला छोटा बाजार में दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई इसके बाद एक युवक अपने घर से तमंचा ले आया और घर के बाहर आकर बीच रास्ते पर तमंचा लहराने लगा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला आपस में कहासुनी को लेकर हुई नोकझोंक का निकला। मोहल्ला वासियों ने बताया कि बीच रास्ते पर युवक खुलेआम तमंचा लहरा रहा था।
इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है की दो युवकों के बीच हुई कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था । जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।