दोस्तों के साथ गंगास्नान करनें गए युवक का शव बरामद,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
तीर्थनगरी ब्रजघाट में चार दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ गंगास्नान करनें गए एक युवक गंगा में स्नान करते समय लापता हो गया था। रविवार को पुलिस ने शव बरामद कर लिया। शव मिलतें ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी गौरव (19) दोस्तों के साथ जनपद अमरोहा क्षेत्र के गांव लठीरा में तीन दिन पूर्व गंगा स्नान करने के दौरान डूब गया था, लेकिन शनिवार को भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की लगातार तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह चार दिन से लापता गौरव का शव गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से निकाला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
2 Comments