News
दूध के रुपये मांगने पर दूधिया पर जानलेवा हमला

- पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
हापुड़।
देहात थाना क्षेत्र की दरोगा वाली गली में दूधिया के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपियों को दिए दूध के रुपये मांग लिए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अयादनगर निवासी अरविंद ने बताया कि वह दरोगा वाली गली में उसके द्वारा दिए गए दूध के उधार रुपये मांगने गया था। रात करीब 10 बजे जब वह मोहल्ले में पहुंचा तो विशाल, राहुल, अमित और तोषी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। देहात थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

