दुर्गा वाहिनी का तृतीय सत्र:किसी भी युद्ध को जितने हेतु, हमें शारीरिक एवं मानसिक तौर पर बलशाली होना चाहिए-सुनील
हापुड़।विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का तृतीय सत्र रहा जिसमें प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू का मार्गदर्शन रहा ।
उन्होंने बताया कि
किसी भी युद्ध को जितने हेतु, हमें शारीरिक एवं मानसिक तौर पर बलशाली होना चाहिए, जिसके लिए हमें प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्कता होती हैं, प्रशिक्षण से हमारी शारीरिक बल व बुद्धि मजबूत होती हैं, आज हमारे समाज में राक्षस प्रजाति की मानसिकता रखने वाले, बहुत से हैवान बैठे हैं, उनसे निपटने हेतु हमारी बच्चीयों तथा मातृ शक्ति को शारीरिक एवं मानसिक तौर में दृढ मजबूत होना होगा, इसी क्रम में इस वर्ष दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण वर्ग,हमारे शहर सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर मार्ग हापुड़ में लगा हैं,जिसमे बहन बेटियो को अपने धर्म के प्रति जागरूकता, राष्ट्रभक्ति, माता पिता का सम्मान, सनातन का ज्ञान एवं संस्कार, जुडो कराटे, दन्ड चलाना, आत्म रक्षा की सम्पूर्ण अभ्यास कराया जा रहा हैं, इस अभ्यास द्वारा बहन बेटियों को देश-धर्म के प्रति, जागरूक तथा मजबूत बौद्धिक द्वारा किया l ओर बताया कि हम सभी अपने घर की बहन बेटियों को इस प्रशिक्षण वर्ग में अवश्य भेजे जिससे वो शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हो सके/ जिसमें वर्ग व्यवस्था में सुधीर अग्रवाल जिलाध्यक्ष, गिरीश त्यागी जिला उपाध्यक्ष, दीपक त्यागी जिला धर्मप्रसार प्रमुख, काजल प्रांत सह संयोजिका,सावित्री , योगेश गोयल कोषाध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,प्रवेश तोमर जिला प्रचार प्रमुख,मनोज नामदेव जिला सत्संग प्रमुख, अरुण अग्रवाल नगर अध्यक्ष आशुतोष जी नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष, अजय तिवारी जी प्रखंड अध्यक्ष, ध्रुव कंसल, अर्चित, अभय नगर संयोजक,अंकुर नगर विद्यार्थी प्रमुख, मोहित, अभिषेक आदि
8 Comments