दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया: रेखा नागर
हापुड़ । भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के अंतिम दिन जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने गांव काठीखेड़ा में घर-घर पहुंचकर संपर्क किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही सरकार की उपलब्धियों के पंपलेट वितरित किए। रेखा नागर ने कहा कि नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं चलाई। आज देश की जनता सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपनी है। इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवा, सतबीर, गजेन्द्र, सनोज, होशियार सिंह, नरेश, राहुल गुर्जर, गजेन्द्र, जितेन्द्र, किशोर, विमलेश, रेखा, विनीता, राजेन्द्र, रामेन्द्र, चेतन प्रकाश, सतेन्द्र, भूप सिंह, गुलाब सिंह आदि शामिल रहे।