fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

दुग्ध कारोबारी का पता ना चलनें से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया थानें का घेराव,नेशनल हाईवें-9 पर लगाया जाम,परिजनों ने जताई अपहरण की आंशका

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक दुग्ध कारोबारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होनें व पता ना चलनें से क्षुब्ध ग्रामीणों ने थाने का घेराव व हंगामा कर नेशनल हाईवे -9 जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव छतनारा निवासी मोहित दूध का कारोबार करता है | गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे वह अपनी कार से दूध लेकर निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं है | परेशान परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं मिली ।

शुक्रवार दोपहर उसके कपड़े व दूध की कैन थाना क्षेत्र के ही गांव नया बांस के जंगल में पड़े मिले हैं । सूचना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया । मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर हाईवे से हटाया । पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page