दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया, आस्था,परंपरा और सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत संगम है – अराधना वाजपेई

हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में दीपावली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा दीपावली त्योहार हमारी सनातन संस्कृति का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण त्योहार है।दीपावली के प्रकाश से हमें अखंड सुख शांति की प्राप्ति होती है।
सचिव पारुल अग्रवाल ने कहा हमारी संस्कृति में तीज त्यौहार इसलिए मनाए जाते हैं ताकि हमारे जीवन में उत्साह,उल्लास,समृद्धि, कायम रहे। जब हम उल्लसित रहेंगे तभी हम ज्यादा अपनों से जुड़ पाएंगे।
वरिष्ठ अधिकारी डॉ आराधना ने कहा कि दीपावली त्योहार से कुछ बढ़कर है। यह पर्व हमारी आस्था,परंपरा और सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत संगम है। दीवाली रोशनी का पर्व है और दीया प्रकाश का प्रतीक है यह अंधकार को दूर करता है ।दीया हमारे जीवन की रोशनी है,सीख है एवं आशाओं का दीप है। कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा
ने कहा दीवाली हर्ष,उल्लास,का त्योहार है । हमारी संस्कृति,सभ्यता से जुड़ा हुआ त्योहार है।
इस अवसर पर अर्चना कंसल,दीपाली मित्तल,सुषमा खन्ना,सीमा गोयल,अनीता गुप्ता,नीना अग्रवाल,संतोष शर्मा,रेखा सिंह,पारुल अग्रवाल,बिना वर्मा,आशा भटनागर,उपस्थित थे।

Exit mobile version