कांग्रेस विधायक व विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने दिया आश्वासन, विधानसभा में उठाएंगी दिव्यांगजन के मुद्दों को, मुख्यमंत्री से मिल जल्द कराएंगी पारित.
हापुड। दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य भागीरथ शर्मा लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक व विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा से मुलाकात की और दिव्यांग जनों के हितों की रक्षा हेतु एक 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बोर्ड के सदस्य भागीरथ शर्मा ने कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं कि दिव्यांग एक्ट 2016 सभी प्रशासनिक विभागों में लागू कराया जाए। दिव्यांग बेरोजगारों के लिए दिव्यांग बैक लॉग चालू कर भर्ती हो। दिव्यांगो को UDID कार्ड के द्वारा ही टोल टैक्स निःशुल्क हो। सरकारी दफ्तरों में प्रायः दिव्यांगो की न तो कोई सुनवाई होती हैं और न ही उन्हें कोई सम्मान मिलता हैं। इस पर उचित कार्यवाही की जाएं। दिव्यांगो के लिए दिव्यांग व्यक्ति के नाम से ही अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाए और उसके बाद उनका फैमिली कार्ड बनाया जाएं। सरकार दिव्यांग जनों के लिए लघु उद्योग के माध्यम से एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाए जिसे दिव्यांग जन बनाए और सीधा सरकार को बेचे। जिससे दिव्यांग जनों को रोजगार मिलेगा। दिव्यांग और उनके परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड आवश्यक तौर पर बनाए जाए। दिव्यांगो और उनके बच्चो की शिक्षा तकनीकी व गैर तकनीकी तौर पर निःशुल्क की जाए। दिव्यांग जनों के कार्यों के लिए सभी दस्तावेजों को हटाकर मात्र UDID कार्ड ही मान्य किया जाएं।दिव्यांगों को मौजूदा हालात में मात्र 1 हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में मिल रहे हैं जिसे बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह किए जाने की प्रदेश सरकार की योजना थी। मौजूदा हालात में महंगाई को देखते हुए वह पेंशन 5 हजार रुपए प्रति माह की जाएं। दिव्यांग जनों के बिजली बिल व गैस कनेक्शन निःशुल्क किए जाए। पर्यटक स्थल, पार्कों व संग्राहलों में दिव्यांगो का प्रवेश निःशुल्क किया जाए। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने आश्वासन दिलाते हुए कहा हैं कि वह दिव्यांग जनों की मांगों को विधानसभा में रखेंगी और मुख्यमंत्री से उन्हें जल्द से जल्द पारित कराने की मांग भी करेंगी।