दिव्यांग युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर दिव्यांग समिति के पदाधिकारियों में रोष, मंत्री नरेंद्र कश्यप से न्याय के लिए करेंगे मुलाकात
हापुड़। शनिवार को दिव्यांग जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने फिरोजाबाद में दिव्यांग युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया हैं। संजीव अग्रवाल ने कहा हैं कि फिरोजाबाद में दिव्यांग युवती के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे उत्तर प्रदेश को शर्मसार किया हैं। जल्द ही वे इस घटना के संबंध में दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात करेंगे और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे। रोष व्यक्त करने वालो में समिति के महासचिव भरत लाल शर्मा, गौरव गर्ग, विवेक कुमार शर्मा, चौधरी थान सिंह, डॉली गोयल, अंकुर अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, रेनू रानी, सुषमा तोमर, रूपेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.!