fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

दिव्यांगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग,दिया ज्ञापन

हापुड़/पिलखुवा (अमित मुन्ना/राजेन्द्र राठी)।
दिव्यांगजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने व समस्याओं को हल कराने की मांग को लेकर भाजपा दिव्यांक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक के नेतृत्व में दिव्यांग मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा क्षेत्रीय संयोजक धर्म सिंह जाटव से मिलें और दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत कराया तथा दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की।
जनपद हापुड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त होने के बाद राजेंद्र सिंह दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक धर्म सिंह जाटव से मिले सरकार द्वारा पहली बार पार्टी स्तर पर दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांत संयोजक धर्म सिंह जाटव को बनाए जाने पर शुभकामनाएं व्यक्त की और उनसे मुलाकात करके सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत दिव्यांगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की ताकि दिव्यांग को आवश्यकता पड़ने पर उसके इलाज में मदद मिल सके राठी ने कहा कि दिव्यांग अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने हक के लिए सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाता है अधिकारी दिव्यांग की समस्याओं को हल करने में लापरवाही करते हैं इससे दिव्यांग को अपने अधिकार के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
. भाजपा के नवनियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संयोजक धर्म सिंह जाटव ने दिव्यांगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और दिव्यांगों को उसका अधिकार मिले और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को पर कार्यवाही हो इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल योगी जी से मिलेगा जिसमें दिव्यांगों की समस्याओं को जल्द समाधान करने की मांग की जाएगी।
उन्होंने बताया सरकार ने दिव्यांगों की समस्या जल्द समाधान हो सके इसके लिए दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया है । अपनी मांगों को लेकर जनपद हापुड़ के पिलखवा से राजेंद्र राठी धौलाना से यशवीर पुंडीर तथा भटियाणा से सत्येंद्र सिंह ने प्रांतीय संयोजक से मिलकर दिव्यांगों की समस्याओं का हल कराने की मांग की।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: KIU
  2. Pingback: visit here
  3. Pingback: bold hold tape
  4. Pingback: Terrorism

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page